थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी मामला – बीजेपी कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज, पुलिस की तलाश जारी

0


थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी मामला – बीजेपी कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज, पुलिस की तलाश जारी




कवर्धा। कवर्धा जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद अब और गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता राकेश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान राकेश यादव ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद राज्योत्सव कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर उस समय हुआ जब किसी बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। बाद में पुलिस ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता राकेश यादव ने ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी से अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें धमकाया।

थाना प्रभारी योगेश कश्यप की शिकायत पर राकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी राकेश यादव फरार है और पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस घटना के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ता इसे पुलिस की कार्रवाई बताकर विरोध जता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कवर्धा में हुए इस विवाद ने प्रशासन और राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !