शौचालय में गूंजी किलकारी, मां-बेटे की जिंदगी के लिए चला रेस्क्यू
अंबिकापुर। एक हैरान कर देने वाली घटना में अंबिकापुर की एक महिला ने अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद महिला और नवजात को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तुरंत दोनों की जांच की। महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर अस्पताल पहुंचा दिए जाने से महिला सुरक्षित है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
वहीं नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे SNCU वार्ड में भर्ती कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। चिकित्सा टीम का कहना है कि बच्चा बेहद कमजोर हालत में जन्मा है, इसलिए चौबीसों घंटे देखभाल की आवश्यकता है।
डॉक्टरों का कहना है कि अचानक और असामान्य परिस्थितियों में हुई डिलीवरी नवजात के लिए जोखिम भरी साबित होती है। हालांकि, पूरी टीम बच्चे की स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
फिलहाल अस्पताल में मां-बेटे दोनों की निगरानी जारी है, और परिवार स्वस्थ होने की उम्मीद में अस्पताल में डटा हुआ है।

