अभाविप इकाई पाली ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया

0

अभाविप इकाई पाली ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया

नगर में भव्य शोभायात्रा, संगोष्ठी व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन


            

                       ज्ञान शंकर तिवारी 

पाली/कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इकाई पाली द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर में कार्यकर्ताओं, बहनों और नारी शक्तियों द्वारा ओजस्वी जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में संगोष्ठी, भाषण तथा वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अभाविप विभाग छात्रा प्रमुख (रायगढ़) हेमपुष्पा भगत ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और उनके शौर्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नारी शक्ति की सर्वोच्च मिसाल हैं और आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

मुख्य अतिथि पार्षद एवं पीआईसी सदस्य श्रीमती दीप्ति दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी अब अबला नहीं, बल्कि पूरी तरह सक्षम और सशक्त है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाएँ खेल, शिक्षा, राजनीति और सामाजिक कार्यों में बड़ी जिम्मेदारियाँ कुशलता से निभा रही हैं।

विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं पीआईसी सदस्य श्रीमती ज्योति ऊईके ने महिलाओं की शक्ति, दृढ़ता और आत्मनिर्भरता को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला समाज और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाती है।

विद्यार्थी विस्तारक प्रदीप साहू ने छात्र हित और समाज सेवा में अभाविप द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार से दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अभाविप कार्यकर्ता दीपक शर्मा, नगर मंत्री विकास मानिकपुरी, सहमंत्री आयुष जायसवाल, जमुना, प्रतीक, दुर्गा, नेहा ग्रेवाल, हेमा डिक्सेना, काजल ग्रेवाल, सलोनी डिक्सेना, मनीषा, दीपांशु डिक्सेना, समीर, मोनिशा चौबे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !