अमर शहीदों की स्मृति में अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 14 दिसम्बर को
उत्तम साहू धमतरी, 13 दिसंबर 2025
जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अमर शहीदों एवं स्वर्गीय संतोष नेताम की स्मृति में आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी लीग मैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। अब प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है।
क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले 14 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से स्थानीय पुलिस ग्राउंड, रुद्री में खेले जाएंगे। सभी मैच 8-8 ओवरों के होंगे। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विभागों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
प्रतियोगिता का प्रथम क्वार्टर फाइनल प्रातः 09.00 बजे से 10.00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें पूल A की शीर्ष टीम पुलिस प्रशासन, धमतरी का मुकाबला पूल D की द्वितीय स्थान प्राप्त टीम शिक्षा विभाग–01, धमतरी से होगा। द्वितीय क्वार्टर फाइनल प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में पूल D की शीर्ष टीम जिला प्रशासन, धमतरी एवं पूल A की द्वितीय स्थान प्राप्त टीम सिंचाई विभाग, धमतरी आमने-सामने होंगी।
इसी क्रम में तृतीय क्वार्टर फाइनल प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूल B की शीर्ष टीम स्वास्थ्य विभाग, धमतरी का सामना पूल C की द्वितीय स्थान प्राप्त टीम नगर निगम, धमतरी से होगा। वहीं चतुर्थ क्वार्टर फाइनल मुकाबला दोपहर 12.00 बजे से 01.00 बजे तक खेला जाएगा। इस मैच में पूल C की शीर्ष टीम शिक्षा विभाग–02, धमतरी एवं पूल B की द्वितीय स्थान प्राप्त टीम पी.एच.ई. विभाग, धमतरी के बीच मुकाबला होगा।
जिला प्रशासन द्वारा सभी खेलप्रेमियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

