ईंट भट्ठा में दर्दनाक हादसा..दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत.. मासूम बच्ची घायल
बालोद / जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया, जब ईंट भट्ठे पर बनाई गई पानी टंकी की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। दीवार गिरते ही वहां नहा रही दो महिलाओं की दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र के चिखिल डेम किनारे स्थित ईंट भट्ठे की है।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
दीवार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को दल्लीराजहरा के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर प्रारंभिक रूप से शून्य में मामला दर्ज किया है। डायरी डौंडी थाने में पहुंचने पर मामले की विस्तृत जांच शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिलाएं बलौदाबाजार जिले की रहने वाली थीं और अपने परिवारों के साथ रोजगार के लिए ईंट भट्ठे में आई थीं। हादसे के समय महिलाएं और बच्चे पानी टंकी के नीचे नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक दीवार टूटकर उन पर गिर पड़ी। मृतकों की पहचान चन्द्रकला पति निंद कुमार (45) और आशा बारले पति सूरज बारले (29) के रूप में हुई है।
यह हादसा न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि मजदूरों की असुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों की एक और करुण तस्वीर भी सामने लाता है।

