धमतरी में आठवीं के छात्र की आत्महत्या, परिवार और मोहल्ला सदमे में
उत्तम साहू
धमतरी, 2 दिसंबर 2025। शहर के जल विहार कॉलोनी में आठवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दर्दनाक घटना सामने आई है। कम उम्र का विद्यार्थी इस तरह का कदम क्यों उठा बैठा, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, गली नंबर–7 में रहने वाले कक्षा आठवीं के छात्र ने सोमवार रात घर में अकेले होने पर फांसी लगा ली। छात्र अपने मौसी–मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था और करीब छह माह पहले ही वहां आया था। उस समय उसके परिवार वाले कोंडोल गांव में रहते हैं। मौसी का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, वहीं वह घर में अकेला था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान गजेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
खबर सुनकर मृतक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही दुर्गुड़ी थाना क्षेत्र में एक अन्य आठवीं कक्षा की छात्रा ने जहर सेवन कर आत्महत्या की थी। लगातार कम उम्र के बच्चों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं ने जिले में चिंता बढ़ा दी है।

