23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 20 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बहुप्रतीक्षित बजट सत्र 23 फरवरी से आरंभ होने जा रहा है। विधानसभा सचिवालय की अधिसूचना के मुताबिक यह सत्र 20 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।
सत्र की शुरुआत पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी। उनके संबोधन के साथ ही सदन की कार्यवाही औपचारिक रूप से शुरू होगी, जिसमें सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।
बजट सत्र होने के कारण इस दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, आय-व्यय का ब्यौरा और विकास योजनाओं पर व्यापक चर्चा होगी। इसके साथ ही नए विधेयक, अनुपूरक बजट और जनहित से जुड़े मुद्दे सदन में गरमागरम बहस का विषय बन सकते हैं।
सरकार और विपक्ष—दोनों ही इस सत्र को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह सत्र कई अहम फैसलों और तीखी नोकझोंक का गवाह बन सकता है।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी रहेंगी।

