कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मगरलोड पोषण पुनर्वास केंद्र का किया औचक निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण उपचार और नियमित निगरानी के दिए निर्देश
मगरलोड, उत्तम साहू
धमतरी, 29 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह केंद्र कुपोषित बच्चों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं, उपचार प्रक्रिया तथा बच्चों को दी जा रही पोषण सेवाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति, उपचार पद्धति एवं नियमित निगरानी की जानकारी ली। साथ ही बच्चों की माताओं से संवाद कर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार, पोषण आहार, टीकाकरण तथा एएनसी जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने माताओं को बच्चों के समुचित पोषण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के उपचार एवं पोषण प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाएं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मगरलोड की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या ठाकुर, परियोजना अधिकारी श्री सुमित कुमार सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


