समर्थ पंचायत पोर्टल से सुशासन की नई इबारत

0

 


समर्थ पंचायत पोर्टल से सुशासन की नई इबारत

धमतरी ने दिखाई देश को डिजिटल गवर्नेंस की राह



उत्तम साहू 

धमतरी, 29 जनवरी 2026। धमतरी जिले ने डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए देश को नई दिशा दिखाई है। जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा में समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करारोपण एवं UPI आधारित संपत्ति कर भुगतान की देश में पहली सफल शुरुआत की गई। इस अभिनव पहल ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत आधार प्रदान किया है।

इस पहल के तहत पंचायत स्तर पर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से संपत्ति कर का सफल भुगतान किया गया। इससे न केवल कर संग्रह प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनी है, बल्कि नागरिकों को घर बैठे डिजिटल माध्यम से कर भुगतान की सुविधा भी प्राप्त हुई है। यह व्यवस्था पंचायतों की राजस्व वृद्धि के साथ-साथ बकाया कर की समस्या के समाधान में भी सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री विवेक भारद्वाज ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा—
“अब मुंबई छत्तीसगढ़ से सीखेगा।”
उनका यह वक्तव्य छत्तीसगढ़ के तकनीकी नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता को दर्शाता है।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह, संचालक पंचायत छत्तीसगढ़ श्रीमती प्रियंका महोबिया, कलेक्टर धमतरी श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा, उपसंचालक पंचायत श्री नकुल वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री रोहित बोरझा, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा एवं सचिव श्री मदन सेन सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह ने कहा कि यह पहल “डिजिटल इंडिया” और “आत्मनिर्भर पंचायत” की अवधारणा को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्राम पंचायतें तकनीकी रूप से सक्षम और आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि धमतरी जिला नवाचारों को अपनाने में सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करारोपण की यह पहल प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास को मजबूत करेगी तथा कर प्रणाली को अधिक नागरिक-हितैषी बनाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मॉडल शीघ्र ही जिले की सभी पंचायतों में लागू होगा और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने ग्राम पंचायत सांकरा की टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल नवाचारों में देश का अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

धमतरी ने एक बार फिर सुशासन, तकनीक और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !