राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : मगरलोड में जरूरतमंद दोपहिया चालकों को धमतरी पुलिस ने बांटे निःशुल्क हेलमेट
उत्तम साहू
मगरलोड। दिनांक 29.1.2026 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी पुलिस द्वारा जिलेभर में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना मगरलोड क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली गंभीर चोटों और मृत्यु को रोकना है। कार्यक्रम के दौरान “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” का संदेश आमजन तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा ने उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का सबसे प्रभावी साधन है। साथ ही उन्होंने तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा सदैव सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
धमतरी पुलिस यातायात द्वारा यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर, हेलमेट जागरूकता रैलियां तथा स्कूल-कॉलेजों और गांवों में यातायात नियमों से संबंधित कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चों, युवाओं एवं ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक खेमराज साहू सहित यातायात शाखा एवं थाना मगरलोड का पुलिस स्टाफ तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
धमतरी पुलिस ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान, हेलमेट वितरण एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले को दुर्घटनामुक्त, सुरक्षित एवं अनुशासित बनाया जा सके।

