शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 94 पौवा शराब व 12 हजार से अधिक नकद जब्त
उत्तम साहू
धमतरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित शुष्क दिवस (26 जनवरी 2026) को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 94 पौवा देशी शराब एवं 12,290 रुपये नकद जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महात्मा गांधी वार्ड एवं विंध्यवासिनी वार्ड क्षेत्र में शुष्क दिवस के बावजूद अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर दबिश दी और दोनों मामलों में पृथक-पृथक कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
नयापारा से आरोपी गिरफ्तार
पहली कार्रवाई नयापारा, महात्मा गांधी वार्ड में की गई, जहां आरोपी हेमंत यादव उर्फ मंगलू (32 वर्ष) को अपने निवास पर बिना वैध दस्तावेज के शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन एवं 19 पौवा देशी मसाला शराब, कुल 32 पौवा, बिक्री रकम सहित 3,240 रुपये जब्त किए गए। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
विंध्यवासिनी वार्ड में दूसरी कार्रवाई
दूसरी कार्रवाई विंध्यवासिनी वार्ड, गड्ढा पारा, पानी टंकी के पास की गई, जहां आरोपी चंद्रकांत साहू उर्फ चंदू (30 वर्ष) को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी से 30 पौवा देशी प्लेन एवं 32 पौवा देशी मसाला शराब, कुल 62 पौवा तथा बिक्री रकम सहित 9,050 रुपये जब्त किए। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
धमतरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब, नशे के कारोबार एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी सघन चेकिंग, गश्त एवं सूचना तंत्र के माध्यम से कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

