अरुण सार्वा ने किया जिला पंचायत धमतरी में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण

0

 



अरुण सार्वा ने किया जिला पंचायत धमतरी में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण



उत्तम साहू 

धमतरी। जिला पंचायत धमतरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर, उप संचालक नकुल वर्मा, लेखा अधिकारी चंदन टंडन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य पूजा सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, मोनिका देवांगन, अजय फत्तेलाल ध्रुव, मीना साहू, धनेश्वरी साहू, कविता बाबर तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


ध्वजारोहण पश्चात अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा कि हमारे देश को आज़ादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। अनेक बलिदानों के बाद देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई और देश को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर है।


उन्होंने सभी नागरिकों से अपने-अपने स्तर पर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही साकार कर सकते हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा द्वारा जिला पंचायत के सभी भृत्यों को वर्दी प्रदान की गई।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !