विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी अधिकारी आपसी समन्वय से करें कार्य-कलेक्टर श्री रघुवंशी

 

 विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी अधिकारी आपसी समन्वय से करें कार्य-कलेक्टर श्री रघुवंशी

 *मतदान सामग्री का वितरण, मतदान दलों की वापसी, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना सहित विभिन्न मुद्दों पर की गई गहन चर्चा*  

उत्तम साहू 

धमतरी 08 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण स्थल पर स्ट्रांग रूम होगा, जहां सुरक्षा बलों की तैनाती होगी।

 मतदान के बाद ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टोरेट एवं सभी तहसील कार्यालयों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वाहन के साथ सुरक्षा व्यवस्था जरूर रहे, टीम को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंनें कहा कि अंतर्राज्यीय सीमा एवं अंतर्जिला चेक पोस्ट स्थापित कर निर्वाचन के दौरान सघन जांच की जाएगी। साथ ही मोबाईल से कनेक्टीविटी बनी रहे, इसके लिए मतदान क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की पहले से व्यवस्था कर लें। 

कार्ययोजना के साथ ही व्यवस्थित एवं समन्वित तरीके से सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा की सम्पूर्ण व्यवस्था जैसे-पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प, छायादार प्रतीक्षालय, सहायता केन्द्र इत्यादि सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र, आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने, कानून व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अधीन कार्यवाही, निर्वाचन कार्य के सभी प्रशिक्षण, वेबकॉस्टिंग, जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना, रूट-चार्ट, वाहन व्यवस्था, प्रेक्षकों की व्यवस्था, डाक मतपत्र, सर्विस वोटर हेतु ईटीपीबीएस तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए

 पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी एक-दूसरे से समन्वय करेंगे और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रलोभन पर रोक लगाने के लिए संयुक्त कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !