तहसील ब्राह्मण समाज नगरी द्वारा मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


तहसील ब्राह्मण समाज नगरी द्वारा मकर संक्रांति पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान सूर्य नारायण को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की उन्नति सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ 14 जनवरी को तहसील नगरी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में परशुराम भवन नगरी में मकर संक्रांति पर्व आयोजित कर पूरे श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मकरसंक्रांति के इस पावन अवसर पर भगवान सूर्य नारायण जी को अर्घ्य देकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा संपन्न हुआ, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया, समाज के सदस्यों ने क्षेत्र की समृद्धि, खुशहाली और उन्नति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की।

पूजन कार्यक्रम का नेतृत्व ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष श्री रवि दुबे ने किया। इस मौके पर श्री रवि दुबे ने कहा, “मकर संक्रांति का पर्व न केवल हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जोड़ता है, बल्कि समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश भी देता है। यह पर्व हमें ऊर्जा और उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सामाजिक बंधु,और क्षेत्र के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और व्यापक रूप से आयोजित करने की बात कही।

ब्राह्मण समाज नगरी का यह आयोजन समाज के पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और अगली पीढ़ी को इससे जोड़ने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !