शराब घोटाले के 28 आरोपी अधिकारियों को मिली जमानत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए 28 अधिकारी सोमवार को EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की विशेष अदालत में पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार सभी अधिकारी अग्रिम जमानत के कागजात लेकर कोर्ट पहुंचे थे।
अदालत ने सभी आरोपियों को 1-1 लाख रुपए का जमानत पट्टा जमा करने पर जमानत दे दी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी अफसरों को शर्तों के साथ अग्रिम जमानत प्रदान की थी।
EOW के अनुसार, प्रदेश में करीब 3200 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। इस मामले में आबकारी विभाग से जुड़े 29 अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 7 अफसर सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि बाकी 22 को सरकार ने निलंबित कर दिया है। इन पर वर्ष 2019 से 2023 के बीच करीब 90 करोड़ रुपए की अवैध वसूली का आरोप है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट से 18 अगस्त को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर सभी अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, जहाँ से उन्हें राहत मिली। आज विशेष अदालत में पेश होकर सभी अधिकारियों ने जमानत की औपचारिकता पूरी की।

