आज सांकरा के मानस मंच पर लोक कला मंच, राजनांदगांव की भव्य प्रस्तुति
पारंपरिक लोक कला और संगीत से रंगेंगे नवरात्रि उत्सव के रंग
उत्तम साहू धमतरी/ नगरी दिनांक 24.9.2025
नवरात्रि पर्व के अवसर पर सांकरा के मानस मंच पर आज रात सांस्कृतिक रंगों से सराबोर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोक कला मंच, राजनांदगांव अपनी विशेष प्रस्तुति देगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की जीवंत झलक दिखाई देगी।
🎶 लोक धुनों की होगी गूंज
लोक गायिका पूनम विराट तिवारी और दिव्या तिवारी की मधुर आवाज़ें मंच को संगीतमय बना देंगी। उनके गीत और छत्तीसगढ़ी लोक धुनें नवरात्रि की भक्तिभावना और उल्लास को और प्रगाढ़ करेंगी। साथ ही दर्शकों को लोक संस्कृति, नृत्य और संगीत का रंगीन अनुभव प्राप्त होगा।
🌸 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि
अध्यक्षता: नागेंद्र बोरझा, सरपंच, ग्राम पंचायत सांकरा
मुख्य अतिथि: अरुण सार्वा, जिला पंचायत अध्यक्ष
विशेष अतिथि: बलजीत छाबड़ा, अध्यक्ष, नगर पंचायत नगरी, विकास बोहरा, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत नगरी,राजेश गोसाई, जनपद सदस्य, सांकरा,हितेश सिन्हा, सदस्य, खाद्य निगम, भारत सरकार,हरीश साहू, उपसरपंच, सांकरा
🙏 आयोजक समिति की अपील
कार्यक्रम नवदुर्गा महोत्सव समिति, गौरी शंकर चौक द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से समय पर उपस्थित होकर इस लोक कला महोत्सव का आनंद लेने की अपील की है।

