आचार्य श्री के जन्म दिवस के अवसर पर नगरी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण
उत्तम साहू नगरी/ जैन आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जैन श्री संघ एवं जैन शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नगरी के शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अनिल छाजेड़, अजय नाहटा नखतमल ढेलडिया, मनोज छाजेड़, अभिषेक ढेलडिया, अभय नाहटा, अशोक संचेती, लीला बाई टाटिया, शशि छाजेड़, हेमासोनी, सीमा नाहटा, करुणा बोहरा, राखी टढेलडिया, संगीता छाजेड़, तरुणा छाजेड़, मोनिका छाजेड़, भावना छाजेड़, शकुंतला देवी छाजेड़, सोनिया ढेलडिया, दर्शन ढेलडिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आठ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में 26 सितंबर को सामूहिक एकासना उपवास का आयोजन ओसवाल भवन में रखा जाएगा। एकासना के लाभार्थी अजय एवं अभय नाहटा नगरी होंगे।


