छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव : ईमानदार और योग्य प्रतिनिधि चुनने की अपील
उत्तम साहू
रायपुर। कल, 30 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव होने जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ताओं को एक बार फिर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने का अवसर मिला है।
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच चर्चा तेज है। जानकारी के अनुसार कुछ प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को बड़े-बड़े पैकेज देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या न्याय की रक्षा करने वाले अधिवक्ता बिकाऊ हो सकते हैं?
विद्वान अधिवक्ता समाज में ईमानदारी और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं। वे जीवनभर एक ही कोट से काम चला लेते हैं लेकिन कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते। ऐसे में उनकी ईमानदारी को पैसों से खरीदने की सोच अपमानजनक मानी जा रही है।
अधिवक्ताओं के बीच यह चर्चा भी है कि "भले ही वोट किसी को भी दें, लेकिन वोट खरीदने वालों को हरगिज़ नहीं देंगे।" सभी का मानना है कि बार काउंसिल में वही प्रत्याशी चुना जाए, जो अधिवक्ताओं के अधिकारों और हितों की सच्ची लड़ाई लड़ सके।
इस अवसर पर अधिवक्ता समाज से अपील है कि पैसे और जाति की राजनीति को किनारे रखकर सही, योग्य और ईमानदार प्रत्याशी को चुनें ताकि छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल में मजबूत और निष्पक्ष नेतृत्व स्थापित हो सके।

