जैन समाज द्वारा आयोजित मेडिटेशन कैंप का आज समापन
अगला सत्र.कल सुबह 8:30 बजे ओसवाल भवन में आयोजित होगा
उत्तम साहू
नगरी। जैन समाज द्वारा सर्व समाज हेतु आयोजित 8 दिवसीय मेडिटेशन कैंप का आज कृषि उपज मंडी प्रांगण में सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कैंप दिनांक 8 सितम्बर से प्रारंभ होकर 15 सितम्बर तक चला, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों साधकों ने भाग लिया और आज अंतिम दिवस तक लगभग 450 भाई-बहन शामिल हुए।
महासती श्री वैभव श्री जी आदि ठाणा तीन की प्रेरणा और आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. की आज्ञानुवर्ती में आयोजित इस कैंप में आज्ञा चक्र (थर्ड आई शिव नेत्र) की साधना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
महासती श्री ने अपने प्रवचन में बताया कि –
आज्ञा चक्र हमारे जीवन के सभी 6 चक्रों को आदेश देता है।
यह चक्र हमारे शरीर के अंगों जैसे किडनी, लिव्हर, हृदय आदि को नियंत्रित करता है।
ध्यान साधना के माध्यम से साधक गहरी शांति, ऊर्जा और स्वास्थ्य का अनुभव कर सकते हैं।
प्राचीन ऋषि-महर्षियों व भगवानों की दिव्य तेजस्विता का रहस्य भी यही आज्ञा चक्र है।
आज के सत्र में साधकों को हीलिंग कराई गई और डार्क ब्लू रंग से युक्त आज्ञा चक्र जिसकी मध्य में “ॐ” स्थित है, उसकी आराधना कराई गई।
कैंप के समापन पर शांत क्रांति के अध्यक्ष मनोज छाजेड़ ने साधकों का मार्गदर्शन किया और बताया कि साधना से शारीरिक व मानसिक पीड़ाओं में कमी आई है। अजय छाजेड़ द्वारा फीडबैक का वाचन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने दर्द समाप्त होने, आकाश को छूने जैसी अनुभूतियों को साझा किया।
विशेष रूप से प्रियंका गोलछा (धर्मपत्नी प्रिंस गोलछा) द्वारा चल रहे 9 उपवास और दीर्घ तपस्या का उल्लेख भी किया गया।
सभा का संचालन अनिल छाजेड़ ने किया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री की कृपा से वर्षा बाधक नहीं बनी और समापन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
📌 अगला सत्र – कल सुबह 8:30 बजे ओसवाल भवन में आयोजित होगा, जिसमें आज्ञा चक्र में स्थित अक्षरों का महत्व तथा विभिन्न चक्र योग साधना पर प्रवचन दिए जाएंगे।