कातिल बनी प्रेमिका! बेटे संग मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या
महासमुंद। जिले में दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 6 दिन पहले बेमचा नहर से बरामद युवक की हत्या के मामले को सुलझाते हुए मृतक की कथित प्रेमिका और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।
मृतक की पहचान पिलेश्वर साहू (निवासी ग्राम पचेडा, थाना खल्लारी) के रूप में हुई है। वह रायपुर में निजी सुरक्षा गार्ड का काम करता था और पिछले कई वर्षों से ग्राम बेमचा की रहने वाली देवकी बघेल के साथ रह रहा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और बच्चों से दूरी बना ली थी।
मामूली विवाद बना खौफनाक हत्या की वजह
9 सितंबर की रात पिलेश्वर साहू शराब पीकर देवकी बघेल के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। लगातार झगड़ों से परेशान देवकी और उसके बेटे सुरेश बघेल ने मिलकर पिलेश्वर की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मां-बेटे ने पहले मृतक को खाट में रस्सी से बांधा और फिर सुरेश ने चाकू से उसका गला व गुप्तांग काट डाला। इसके बाद पेचकस से आंख फोड़ दी और चेहरे पर मुरूम का डेला पटककर पहचान मिटाने की कोशिश की। शव को घसीटकर पास की नहर में फेंक दिया गया और मोबाइल व कपड़े भी पानी में बहा दिए गए।
पुलिस का खुलासा
हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को 6 दिन लगे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग मां-बेटे की इस हैवानियत से स्तब्ध हैं।