छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित
उत्तम साहू
धमतरी , 24 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 01 नवम्बर 2025, दिन शनिवार को राज्य के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय/सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि 01 नवम्बर 2025, शनिवार होने के कारण राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में पूर्व से ही अवकाश निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय आज जारी आदेशानुसार यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप कोषालय एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं पर लागू नहीं होगा।

